Tuesday , June 6 2023

Podcast: वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक लमहों में संजू सैमसन ने लूटी महफिल

India vs West Indies 1st ODI india won by 3 runs at Port of Spain

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 03 रनों से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस मैच में भारत यह मैच हारते-हारते बचा। वह तो विकेटकीपर संजू सैमसन एक खूबसूरत डाइव थी, जिसने मैच का रुख मोड़ दिया।