
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Srilanka Asia Cup 2022- एशिया कप के सुपर-4 मैचों में आज भारत और श्रीलंका के बीच करो या मरो वाला मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान से हारने के के बाद भारत को आज हर हाल में मैच जीतना जरूरी है। टीम इंडिया हारी तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। जीत के साथ नेट रनरेट भी मेनटेन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में टीम इंडिया आज पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका की कोशिश भारत को हराकर फाइनल का टिकट पक्का करने पर होगी। गौरतलब है सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था। श्रीलंकाई बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए आज का दिन किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
श्रीलंका के खिलाफ आज भारतीय गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और रवींद्र जाड़ेजा की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प नहीं हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत पांच गेंदबाजों के साथ खेला था। इस मैच में भारत के लिए कुछ भी खास नहीं रहा। भुनवेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं रहा। हार्दिक पांड्या भी खूब पिटे। युजवेंद्र चहल भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में आवेश खान और अक्षर पटेल/आर अश्विन को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही माथापच्ची ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के सिलेक्शन को लेकर होगी। कार्तिक को पहले दो मैच में मौका जरूर मिला, लेकिन उनके हिस्से सिर्फ एक गेंद आई। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह पर ऋषभ पंत को शामिल गया। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ हुड्डा से गेंदबाजी न करवाने को विशेषज्ञ रोहित शर्मा की रणनीतिक चूक मान रहे हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका– पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।
यह भी पढ़ें: इन 5 गलतियों की वजह से पाकिस्तान से हारा भारत, रोहित शर्मा ने जमकर ली खिलाड़ियों की क्लास