
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Sri Lanka Test- बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका पर क्लीन स्वीप कर दिया है। इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी श्रीलंका का सफाया हो गया था। श्रीलंका की दूसरी पारी 208 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने पहली पारी में 109 रन बनाये थे। तीन को छोड़ दें तो श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सका। मेहबान टीम की तरफ से डी करुणारत्ने ने कप्तानी पारी खेलते हुए 107 रन बनाये, वहीं कुशल मेंडिस ने भी 60 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जब यह दोनों खेल रहे थे, भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर शिकन साफ देखी जा सकती थी, लेकिन यह जोड़ी टूटते ही मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में आर अश्विन ने सबसे अधिक 04, बुमराह ने 03, अक्षर पटेल ने 02 और रवींद्र जडेजा ने 01 विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ दि मैच और सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को मैन ऑफ दि सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया है।
भारत पहली पारी
252 रन
श्रेयर अय्यर- 92 रन
भारत दूसरी पारी
303/9d
श्रेयस अय्यर- 67 रन
ऋषभ पंत- 50 रन
श्रीलंका पहली पारी
109 रन
एंजेलो मैथ्यूज- 43 रन
श्रीलंका दूसरी पारी
208 रन
डी. करुणारत्ने- 107 रन
कुशल मेंडिस- 54 रन
गेंदबाजी (दोनों पारियों में)
भारत
जसप्रीत बुमराह- 08 विकेट
आर अश्विन- 06 विकेट
अक्षर पटेल- 03 विकेट
श्रीलंका
Praveen Jayawickrama- 07 wkt
Lasith Embuldeniya- 06 wkt
Dhananjaya de Silva- 03 wkt