
लखनऊ. India vs Sri Lanka 1st T20 Lucknow Ekana Stadium– दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में एक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज यानी 24 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यूपी की राजधानी लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम रोहित शर्मा के लिए बेहद स्पेशल है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक एकमात्र टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला है। साल 2018 में खेले गये इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 71 रनों से जीता था। उस मुकाबले रोहित शर्मा ने जबर्दस्त बैटिंग करते हुए 111 रनों की पारी शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 08 चौके और 07 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे, जिसकी याद क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में अभी भी ताजा है। भारतीय टीम के समर्थकों को उम्मीद है कि इस मैदान पर एक बार फिर रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिल सकता है।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 04 मार्च को मोहाली और दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को बेंगलुरू में खेला जाएगा। फिलहाल टी20 मुकाबले के लिए दो दिन पहले ही दोनों टीमें लखनऊ पहुंच गई थीं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मंगलवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया और पिच का मिजाज परखा। यूपी विधानसभा चुनाव के चलते बुधवार को दोनों टीमें नेट प्रैक्टिस नहीं की।
विश्वस्तरीय सुविधाओें से लैस है लखनऊ का इकाना स्टेडियम
लखनऊ का वर्ल्ड क्लास इकाना स्टेडियम साल 2017 में करीब 550 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ था। इस मैदान पर अब तक चार टी-20 मुकाबलों के अलावा 03 वनडे मैच और 01 टेस्ट मैच खेला गया है। लेकिन, भारतीय टीम ने इस मैदान पर सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है। बाकी तीन मुकाबले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं। इस बार आईपीएल भी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का होम ग्राउंड है।
टी20 में भारत श्रीलंका आमने-सामने
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गये हैं, जिनमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने जहां 13 टी20 मुकाबले जीते है जबकि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 5 मैचों में ही भारतीय टीम को हराने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा था। खास बात यह है कि भारतीय टीम अब तक श्रीलंका से एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।
जीत के लिए जरूरी है परफेक्ट प्लेइंग इलेवन
वनडे के बाद टी20 में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया करने बाद अब भारतीय टीम की नजर श्रीलंका को हराने पर है। इसके लिए जरूरी है परफेक्ट प्लेइंग इलेवन। श्रीलंका के खिलाफ मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। जबकि केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर चोटिल हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर जड़ेजा की वापसी हुई है। वहीं, संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन…
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज कर सकते हैं, लेकिन चर्चा ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिये जाने की है। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली के स्थान पर सैंजू सैमसन तीसरे नंबर पर बैंटिंग करते दिख सकते हैं। चार नंबर पर श्रेयस अय्यर, पांचवें पर वेंकटेश अय्यर और छठे नंबर पर रवींद्र जड़ेजा को शामिल किया जा सकता है। गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर के तौर पर यजुवेंद्र चहल औऱ रवि विश्नोई का खेलना लगभग तय है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है।