Thursday , June 1 2023

India vs South Africa 3rdT20: क्लीन स्वीप पर भारत की नजर, पलटवार को बेताब दक्षिण अफ्रीका

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेल रहा है। तीन में से दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीत ली है। अब टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर है वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पलटवार करने को बेताब है। दूसरे मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाज एडेन मारक्रम, डेविड मिलर और क्विंटर डिकॉक ने अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। 04 सितंबर को यानी आज इंदौर में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 06 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। लंबे समय से आउटफॉर्म चल रहे विराट कोहली इन दिनों पुराने रंग में दिख रहे हैं। हमेशा की तरह वह टीम भावना से लबरेज हैं तो उनका बल्ला भी खूब रन उगल रहा है। दूसरे टी20 मैच के दौरान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें टीम मैन क्यों कहा जाता है?

दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े। इस पारी में एक और बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा कर सकता था, लेकिन टीम हित के लिए उसने इसकी परवाह नहीं की। नाम है विराट कोहली। कोहली ने इस मैच में नाबाद 49 रनों (28 गेंदों) की पारी खेली।

19वें ओवर में विराट कोहली 49 रन बना चुके थे। सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक गेंद खेली। विराट कोहली ने आखिरी दो गेंदों को दो चौकों के लिए मैदान से बाहर भेज दिया। आखिरी गेंद डॉट रही। ऐसे में स्ट्राइक डीके के पास पहुंच गई।

20 ओवर में डीके ने कोहली से पूछा
20वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा कगिसो रबाडा के पास था। पहली तीन गेंदों में एक वाइड के साथ वह सिर्फ 5 रन ही ले पाये। लेकिन, चौथी गेंद पर उन्होंने डीप स्कॉवयर लेग पर छक्का जड़ा दिया। दिनेश कार्तिक जानते कि ओवर में सिर्फ दो गेंदें ही बची हैं और विराट कोहली को अर्धशतक के लिए मात्र 01 रन की जरूरत थी। इसलिए कार्तिक विराट के पाये आये और पूछा कि क्या अगली गेंद पर सिंगल ले लूं?

विराट के लिए टीम हित सर्वोपरि
टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि विराट ने कहा- नहीं। तुम जाकर बैटिंग करो। वह नहीं चाहते कि अगली गेंद मारने वाली आये और डीके उस पर सिंगल लें। डीके ने अगली गेंद को फिर छक्के के लिए बाहर भेज दिया, जिसके बाद तय हो गया कि लास्ट बॉल दिनेश कार्तिक ही खेलेंगे। आखिरी गेंद पर सिंगल मिला, लेकिन कोहली अर्धशतक से एक रन दूर रह गये। विराट कोहली भले ही इस पारी में अपना पचासा पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने दिखा दिया को हमेशा टीम के लिए ही खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से पहली बार घरेलू टी20 सीरीज जीता भारत, 40 ओवर में बने 458 रन, मिलर का शतक