Thursday , June 1 2023

India vs South Africa: भारत ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस और ईशान ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs South Africa 2nd ODI- भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 45.5 ओवरों में ही यह जीत हासिल कर ली। मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा ईशान ने भी शानदार बल्लेबाजी कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। दि्वपक्षीय सीरीज का आखिरी व तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

रांची में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेहमान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। क्विंटन डिकॉक के रूप में जब पहला अफ्रीकी विकेट गिरा टीम का कुल स्कोर 07 रन था। 40 रन पहुंचते-पहुंचते दूसरा विकेट भी गिर गया। लेकिन इसके बाद रीजा हेड्रिंग्स (74 रन, 76 गेंद) और एडेन मारक्रम (79 रन, 89 गेंद) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हेनरिच क्लासें (30) और डेविड मिलर (35) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 278 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीय यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

रांची में छाये ईशान-श्रेयस
280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48 रनों पर दो विकेट (शिखर धवन और शुभमन गिल) खो चुकी थी। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस क्रीज पर डट गये और विकेटों का पतझड़ रोक लिया। श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों पर 113 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके जड़े। वहीं, ईशान किशन की शुरुआत काफी धीमी रही। उन्हें एक जीवनदान भी मिला। लेकिन, सेट होते ही उन्होंने ग्राउंड के चारों तरफ रन बटोरे। किशन ने 84 गेंदों पर 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जड़े। संजू सैमसन भी 30 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। गिल ने 26 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: अपनी इन गलतियों से लखनऊ में हारा भारत, नहीं काम आई संजू सैमसन की पारी, गेमचेंजर साबित हुआ 39वां ओवर