
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Pakistan Asia Cup 2022- एशिया कप 2022 में सुपर-4 की जंग चल रही है। शनिवार को खेले गये सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक बार और आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। हार्दिक पांड्या के अलावा इस मैच में जीत के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा रहे थे, लेकिन चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलती है या नहीं, देखना दिलचस्प होगा।
कोच राहुल द्रविड और कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि रवींद्र जाडेजा की जगह टीम में ऑलराउंडर को ही शामिल किया जाये। ऐसे में भारत के पास दो विकल्प हैं। एक तो रविचंद्रन अश्विन और दूसरे अक्षर पटेल, ये दोनों गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत के समय बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। दावा अक्षर पटेल का ज्यादा मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि आर. अश्विन के मुकाबले वह तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा अक्षर के पास यूएई में आईपीएल खेलने का अनुभव भी है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पर झूम उठा देश, पाकिस्तान पर भारी पड़े ये तीन भारतीय प्लेयर
क्या प्लेइंग इलेवन का होंगे ऋषभ पंत?
हांगकांग के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पटेल को आराम दिया गया था। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान में उतारा गया था। लेकिन, आज के मैच में पांड्या की एंट्री पक्की है। ऐसे में ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। भारतीय टीम में पहले से ही दिनेश कार्तिक विकेट कीपर के तौर पर खेल रहे हैं। लोकेश राहुल भी जरूरत के समय विकेट कीपिंग कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
यह भी पढ़ें: एशिया कप में फिर भारत बनाम पाकिस्तान, जानें- सुपर-4 मैचों का पूरा शेड्यूल