
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs New Zealand 2nd T20- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज शाम सात बजे से लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच हारकर भारत सीरीज में 1-0 से पीछे है। उसके सामने सीरीज गंवाने का खतरा है। इकाना स्टेडियम में हुए अब तक दोनों ही टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत की कोशिश लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी पर होगी। इसके लिए मेजबानों को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी और तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से उबरना होगा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 11 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी घरेलू सीरीज नहीं हारी है। अगर आज नहीं जीते तो मेजबान टीम टी20 सीरीज गंवा देगी। इस हार के साथ ही भारत टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 से नीचे खिसक जाएगी। मतलब आज के मैच में भारत के पास गलती की गुंजाइश नहीं है। इकाना पर होने वाला यह मैच हाई स्कोरिंग रहने की उम्मीद है। पिछले दो टी-20 में भारत ने 190+ स्कोर करके जीत हासिल की थी। इकाना स्टेडियम में कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेगी, क्योंकि 5 में से 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर
यह भी पढ़ें: काम न आया सुंदर का हरफनमौला प्रदर्शन, न्यूजीलैड ने भारत को 21 रनों से हराया, हार के 3 प्रमुख कारण