Thursday , June 1 2023

IND vs HKG Asia Cup: हांगकांग के खिलाफ रनों का अंबार लगाएंगे ये भारतीय बल्लेबाज, बाबर हयात से रहना होगा सावधान

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Hong Kong Asia Cup 2022- एशिया कप में आज भारत का मुकाबला हांगकांग की टीम से होगा। कमजोर हांगकांग के खिलाफ यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी नेट प्रैक्टिस से कम नहीं होगा। इस मैच में सबकी निगाहें टीम इंडिया के उन बल्लेबाजों पर होगी जो पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में कुछ खास नहीं कर पाये थे। ऐसे बल्लेबाजों में विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अलावा खुद कप्तान रोहित शर्मा हैं। ये खिलाड़ी इस मैच में रनों का अंबार लगाना चाहेंगे। खासकर कोहली चाहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को वह आगे बढ़ा सकें।

टीम इंडिया और हांगकांग के बीच मुकाबले को भले ही एकतरफा करार दिया जा रहा है। लेकिन, हांगकांग की टीम में कुछ ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं, जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम हांगकांग के सलामी बल्लेबाज बाबर हयात का है, जिनके नाम एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक बनाने का इकलौता रिकॉर्ड है। बाबर ने 2016 के एशिया कप में ओमान के खिलाफ क्वालिफाइंग मैच में 60 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी।

टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव
हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम में कोई खास बदलाव शायद ही दिखे। क्योंकि टीम इंडिया किसी भी तरह से इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। हांगकांग के खिलाफ युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में चलती है भारत की बादशाहत, दूसरे नंबर पर श्रीलंका, फिसड्डी है पाकिस्तान

भारत की टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

हांगकांग की टीम
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, आफताब हुसैन, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, धनंजय राव, एहसान खान, हारून अर्शद, स्कॉट मैकेनी, गजांफर मोहम्मद, मोहम्मद वाहिद, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, वाजिद शाह, यासिम मुर्तजा, जीशान अली।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 में बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे रहा है अफगानिस्तान, विरोधी टीम के लिए सिरदर्द बने ये अफगान खिलाड़ी