
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs England 2nd ODI- क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में आज भारत और इंग्लैंड के बीच शाम 5:30 बजे से दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर भारत 03 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश आज का मैच जीतकर खिताब कब्जाने की होगी वहीं, मेजबान इंग्लैंड टीम किसी भी कीमत पर यह मैच जीतना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी।
विराट कोहली अभी भी पूरी तरह ग्रोइन इंजुरी से उबरे नहीं हैं। ऐसे में शायद ही उन्हें दूसरे मैच में खेलने का मौका मिले। टीम इंडिया के लिए श्रेयर अय्यर की फॉर्म जरूर चिंता का विषय है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दे सकती है। बाकी टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले वहीं, मेजबान टीम भी पुरानी टीम के साथ ही मैदान में उतर सकती है। आइये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का जलवा, बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, लियम लिविंगस्टन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, रीस टॉप्ली, ब्राइडन कार्स
यह भी पढ़ें: पहले वनडे में इंडियन पेस बैटरी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई इंग्लैंड की टीम, 110 रनों पर ऑलआउट