
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs England 1st ODI– लंदन के ओवल में आज भारत और इंग्लैंड की बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों की कोशिश पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। आज के मैच में दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। ग्रोइन इंजरी के चलते विराट कोहली आज टीम से बाहर हो सकते हैं जबकि शिखर धवन और मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ प्लेयर टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, टी20 सीरीज हारने के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम भी पूरी दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी। जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज प्लेयर वनडे टीम का हिस्सा होंगे।
पांचवें टेस्ट में मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी विभाग में भी टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। वहीं, आखिरी टी20 मैच जीतने के बाद से मेजबान टीम भी उत्साह से लबरेज है। फिलहाल, दोनों टीमों की नजर मैच जीतने पर होगी। आपको बता दें कि वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर और भारत की टीम चौथे नंबर पर है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जाड़ेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, लियम लिविंग्स्टन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, सैम कुरैन, डेविड विली, रीस टॉप्ली, मैट पार्किंसन