
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Australia- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी छोटी-बड़ी टीमें अपने प्रदर्शन से हैरान करने वाली हैं। विश्वकप से पहले 20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम एशिया कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भूलकर ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहेगी वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के साथ वर्ल्ड कप में एंट्री करना चाहेगी। दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में, दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में और चौथा मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही मोहाली पहुंच चुकी थी। शनिवार को ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने प्रैक्टिस की। ऑस्ट्रेलिया के यह सीरीज आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है। उनके अलावा चोट से जूझ रहे मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टायनिश इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, भारतीय टीम की नजर वर्ल्ड कप से पहले बेस्ट प्लेइंग इलेवन सिलेक्ट करनी की होगी।

भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की टीम
शॉन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नैथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्जसन, डेनिएल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा
