Thursday , June 1 2023

India vs Australia 2nd T20i: रोहित शर्मा का धमाका और दिनेश कार्तिक की फिनिशिंग, नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Australia 2nd T20i- टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। नागपुर में वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। प्लेयर ऑफ दि मैच रोहित शर्मा ने 4 सिक्स और इतने ही चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 46 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच में दिनेश कार्तिक का भी फिनिशर अंदाज नजर आया।

बारिश के कारण मैच 8-8 ओवर का खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट पर 90 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 43 रन (20 गेंद) विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने बनाये। कप्तान आरोन फिंच ने भी 15 गेंदों में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैथ्यू वेड ने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 19 रन कूटे, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 90 तक पहुंच सकी। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।

रोहित शर्मा का सुपरहिट शो
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए। उस वक्त टीम का कुल स्कोर 39 रन था और तीन ओवर भी पूरे नहीं हुए थे। विराट कोहली 10, हार्दिक पांड्या ने 9 रन बनाये जबकि सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। एक तरफ विकेटों का पतझड़ जारी था और दूसरी तरफ रोहित शर्मा का बल्ला रन उगल रहा था। उन्होंने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं बख्शा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। पैट कमिंस को 1 विकेट मिला।

फिर फिनिशर बने दिनेश कार्तिक
इस मैच में दिनेश कार्तिक का भी फिनिशर अंदाज नजर आया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 9 की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद को सिक्स और दूसरी गेंद को चौके के लिए मैदान से बाहर भेजा। वह दो गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। नतीजन भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत से ऊपर बल्लेबाजी क्रम में भेजा गया।