Thursday , June 1 2023

IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे दमखम से उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिल सकता है मौका, बारिश का भी अलर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Australia 1st T20i Mohali- टी20 विश्वकप 2022 से पहले आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमों की कोशिश वर्ल्ड कप से पहले बड़ी जीत दर्ज करने पर होगी। विश्वकप के लिए चयनित चार प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई है, जबकि टीम इंडिया पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला आज मोहाली में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, मौसम विभाग ने आज मोहाली में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सभी की नजर रहेगी। क्योंकि रवींद्र जाडेजा सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जबकि सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद शमी को कोरोना वायरस हो गया। ऐसे में भारत के सामने प्लेइंग इलेवन चुनना बड़ी चुनौती होगी। ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक में से किस को मौका मिलेगा यह भी देखना दिलचस्प होगा। नजरें इस पर भी रहेंगी कि रोहित शर्मा चार गेंदबाजों के साथ उतरते हैं या फिर पांच। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनना आखिरी मौका होगा। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि प्रयोग और तैयारी का वक्त निकल गया है, अब सारे प्लान को लागू करने की बारी है।

तीन मैचों की है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में दो मुकाबले खेले जाएंगे। 20 सितंबर को पहला मुकाबला मोहाली में, दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में 25 सितंबर को तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

सीरीज के लिए चयनित दोनों टीमें
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: शॉन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नैथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनिएल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा