
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Zimbabwe 1st ODI- भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से तीन एकदिवसीय वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच आज दोपहर 12:45 बजे से हरारे में शुरू होगा। इंटरनेशनल स्तर पर छह साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आखिरी बार भारत और जिम्बाब्वे के बीच कोई इंटरनेशनल मैच 22 जून 2016 को खेला गया था। तब हरारे टी20 मैच में भारत ने तीन रनों से जीत दर्ज की थी। युवा प्रतिभाओं से भरपूर टीम इंडिया गुरुवार को एक ऐसी टीम (जिम्बाब्वे) से दो-दो हाथ करेगी, जिसने पिछले कुछ समय में अपेक्षाओं के विपरीत शानदार प्रदर्शन किया है।
लोकेश राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया की नजर सीरीज में क्लीन स्वीप पर है, लेकिन यह इतना आसान नहीं रहने वाला। केएल राहुल लंबे समय बाद टीम में वापस कर रहे हैं। आखिरी बार वह मई में आईपीएल में उतरे थे। ऐसे में आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए उनके लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। आइये जानते हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया..
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
लोकेश राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के कोच ने सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी बड़ी चेतावनी, हल्के में मत लेना…