
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs England 3rd ODI- मैनचेस्टर में आज भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं। अब नजर सीरीज जीतने पर है। वनडे सीरीज में अभी तक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है जबकि दोनों ही टीमों के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। एक बार फिर सबकी नजर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी। वह रन बनाने में लगातार असफल साबित हो रहे हैं। विराट कोहली खुद भी रन बनाने को मचल रहे हैं, लेकिन उनके लिए कुछ भी सही साबित नहीं हो रहा है।
भारत ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जरूर 10 विकेट से जीता था, लेकिन दूसरे मैच में उसके सभी बल्लेबाज ढेर हो गये थे और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वहीं, मेजबान इंग्लैंड के लिए भी उनकी बल्लेबाजी समस्या बनी हुई है। कप्तान जोस बटलर, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, लियम लिविंग्स्टोन और जॉनी बेयरेस्टो जैसे धाकड़ बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंडियन पेस बैटरी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई इंग्लैंड की टीम, 110 रनों पर ऑलआउट
भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में आज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। हां, टीम की बल्लेबाजी रणनीति में बदलाव जरूर हो सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, लियम लिविंगस्टन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, रीस टॉप्ली, ब्राइडन कार्स
यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में इंग्लैंड का जबर्दस्त पलटवार, विराट-रोहित-पंत और धवन सब फेल