Thursday , June 1 2023

India Legends vs Australia Legends: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, निर्णायक लमहों में इरफान पठान की आतिशी पारी

स्पोर्ट्स डेस्क. Road Safety World Series India Legends vs Australia Legends- ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हराकर इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है। रायपुर में खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे भारतीय टीम ने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जीत के हीरो रहे नमन ओझा जिन्होंने 62 गेंदों पर 90 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, इरफान पठान ने निर्णायक लमहों में जोरदार पारी खेलते हुए जीत को भारत की झोली में डाल दिया।

भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 46 रन Ben Dunk ने बनाये। Alex Doolan ने 35, Shane Watson और Cameron White ने 30-30 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से अभिमन्यु मिथुन व यूसुफ पठान ने 2-2 विकेट लिए जबकि राहुल शर्मा ने कप्तान शेन वाटसन को चलता किया।

नमन ओझा और इरफान की दमदार बैटिंग
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। सचिन तेंदुलकर (10 रन) के रूप में भारत को पहला झटका छठे ओवर में ही लगा जब टीम का कुल स्कोर 38 रन था। नियमित अंतराल पर भारतीय टीम के विकेट गिरते रहे जबकि नमन ओझा एक छोर पर डटे रहे। नमन ओझा ने 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से यह मैच फिसल जाएगा, क्योंकि रन बन नहीं रहे थे और विकेट गिरते जा रहे थे। ऐसे में इरफान पठान क्रीज पर आये और बेकाबू होते रनरेट पर न केवल लगाम कसा बल्कि मैच जिताकर ही लौटे। इरफान पठान ने मात्र 12 गेंदों पर ही 37 रनों की जोरदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 छक्के जड़े। नमन ओझा को प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया।

01 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड कप सीरीज का फाइनल मुकाबला 01 अक्टूबर को रायपुर में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 30 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी फाइनल में उसकी भिड़ंत भारतीय टीम से होगी।