
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Pakistan- एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। रोमांचक मुकाबले में जब पाकिस्तान हावी होता नजर आया, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जाड़ेजा उनकी राह में रोड़ा बनते नजर आये। खासकर प्लेयर ऑफ दि मैच चुने गये हार्दिक पांड्या। पांड्या बेहतरीन ऑलराउंडर खेल दिखाते हुए पाकिस्तान से पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया। पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत से पूरा देश खुशी में झूम उठा। रात में पटाखे फोड़े जाने लगे। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया, जिसमें पॉलिटिकल लीडर भी पीछे नहीं रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक 43 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाये। इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की पारी खेली। आखिर में हारिस रऊफ ने 7 गेंदों पर 13 और शानवाज दहानी ने 6 गेंदों पर 16 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा और जब लगता कि पाकिस्तान हावी हो रहा है, इंडियन बॉलर विकेट झटक लेते। सभी विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। भुनवेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया।
दुबई में दिखा ऑलराउंडर्स शो
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत भी काफी खराब रही। 01 रन के कुल स्कोर पर भी भारत को उस वक्त पहला झटका लगा, जब अपना पहला मैच खेल रहे नसीम शाह ने लोकेश राहुल को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा भी 12 रन बनाकर चलते बने। विराट कोहली (35) के आउट होते ही भारत का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन हो गया। लगा कि भारत के लिए टारगेट हासिल करना काफी मुश्किल होगा। क्योंकि धीरे-धीरे रनरेट भी 10 और उसके आसपास जा रहा था। ऐसे वक्त पर मैच को बचाने की जिम्मेदारी संभाली टीम इंडिया के दोनों ऑलराउंडर्स रवींद्र जाड़ेजा और हार्दिक पांड्या ने।
पांड्या और जाड़ेजा की बेहतरीन पारियां
रवींद्र जाड़ेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 2 फोर और इतने ही सिक्स की मदद से 35 रनों की पारी खेली। वह आखिरी ओवर में आउट हुए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों की 33 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके लगाये।
आखिरी दो ओवरों का रोमांच
आखिरी दो ओवरों में भारत को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर थे हार्दिक पांड्या और रवींद्र जाड़ेजा। पाकिस्तान की तरफ से 19वां ओवर लेकर हारिस रऊफ जिसमें पांड्या ने तीन चौके जड़े। इस ओवर में कुल 14 रन बने। अब आखिरी ओवर में भारत को जीत के सिर्फ 7 रनों की दरकार थी। 20वें ओवर में गेंद थी स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज के पास। उन्होंने पहली ही गेंद पर रवींद्र जाडेजा को क्लीन बोल्ड कर भारतीय़ खेमे में हलचल मचा दी। लगा कि कहीं यह मैच फिर से न फंस जाये। अगली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक ने 1 रन लेकर स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या ला दिया। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बने। चौथी गेंद पर पांड्या ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी।
एशिया कप में आज
एशिया कप 2022 में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश की बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला कांटे का रहने की उम्मीद है। क्योंकि अफगानिस्तान की टीम उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से पटखनी दे चुकी है। 31 अगस्त को भारत का मुकाबला हांगकांग की टीम से होगा।