Wednesday , March 22 2023

India vs New Zealand 2nd T20: इकाना में 6 विकेट से जीता भारत, लखनऊ की पिच पर भड़के हार्दिक पांड्या

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs New Zealand 2nd T20- भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम के स्पिन ट्रैक पर घूमती गेंदों ने बल्लेबाजों का जमकर टेस्ट लिया, जिसमें सूर्यकुमार यादव फिर अव्वल साबित हुए। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने शैली के विपरीत, टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करते हुए 31 गेंदों पर 26 रन बनाये। प्लेयर ऑफ दि मैच सूर्यकुमार यादव की इस पारी में सिर्फ एक ही चौका शामिल है, जिसके लगते ही भारत ने जीत हासिल कर ली। और दर्शकों से भरा खचाखच स्टेडियम जश्न में डूब गया। हार्दिक पांड्या को इकाना की यह पिच कतई रास नहीं आई।

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि सच कहूं तो यह विकेट सदमा देने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। लेकिन रांची और लखनऊ के विकेट टी-20 के लिए नहीं बने हैं। क्यूरेटर्स को पिचों को पहले से तैयार करना लेना चाहिए। इसके अलावा वह इकाना के सारे इंतजामों से बेहद खुश नजर आये।

आखिरी ओवर में भारत को मिली जीत
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। घूमती गेंदों के सामने किवी टीम के बल्लेबाज असहाय नजर आई। निर्धारित 20 ओवरों में टीम 99 रन ही बना सकी। सबसे अधिक 19 रन मिचेल सेंटनर ने बनाये। 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी काफी दबाव में नजर आई। चार विकेट खोकर भारत को आखिरी ओवर में जीत मिली। सूर्यकुमार यादव 26 रन और हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।