
स्पोर्ट्स डेस्क. India vs Hong Kong Asia Cup 2022- एशिया कप के चौथे मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 26 गेंदों में 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को करारी मात दी थी।
हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। हांगकांग के गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग की। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम का स्कोर 150 के आसपास ही रहेगा, लेकिन 20वें ओवर में सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी की बदौलत भारत 192 रन बना सका। हारुन अरशद के इस ओवर में यादव ने 4 छक्के जड़े। विराट कोहली ने भी 44 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा लोकेश राहुल ने 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन बनाये। आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजनफर को 1-1 विकेट मिला।
इंडियन फास्ट बॉलर्स की हुई पिटाई
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग को पहला झटका 12 रनों के स्कोर पर ही लगा जब सलामी बल्लेबाज यासिम मुर्तजा अर्शदीप का शिकार बन गये। बावजूद हांगकांग के खिलाड़ियों ने अपने हथियार नहीं डाले और इंडियन फॉस्ट बॉलर्स की खूब खबर ली। आवेश खान ने 4 ओवरों में 53 रन लुटा दिये वहीं, अर्शदीप 44 रन खर्च करने पड़े। हांगकांग की तरफ से सबसे अधिक 41 रन (35 गेंद) बाबर हयात ने बनाये। इसके अलावा किंचित शाह ने 30 और जीशान अली ने 26 रन बनाये। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जाड़ेजा और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पर झूम उठा देश, पाकिस्तान पर भारी पड़े ये तीन भारतीय प्लेयर