Thursday , June 1 2023

India vs South Africa 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका से पहली बार घरेलू टी20 सीरीज जीता भारत, 40 ओवर में बने 458 रन, मिलर का शतक

स्पोर्ट्स डेस्क. India vs South Africa 2nd T20i- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर पहली बार घरेलू टी20 सीरीज जीती है। गुवाहाटी में खेले गये 20-20 ओवर के मुकाबले में 458 रन बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट पर 237 रन बनाये, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट पर 221 रन बना डाले। एक बार फिर टीम इंडिया के लिए 19वां ओवर अच्छा नहीं रहा। शतकवीर डेविड मिलर और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक ने अर्शदीप के इस ओवर में 26 रन कूट डाले। 28 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल को प्लेयर ऑफ दि मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (43 रन) और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 96 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली (49 रन नाबाद, 28 गेंद) और सूर्यकुमार यादव ने रनरेट कम नहीं होने दिया। खासकर सूर्यकुमार यादव ने जिन्होंने मात्र 22 गेंदों में 61 (5 फोर, 5 सिक्स) रनों की धुआंधार पारी खेली। अंत में दिनेश कार्तिक ने 2 सिक्स और 1 फोर की मदद से 7 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 4 ओवरों में 23 रन देते हुए 02 विकेट लिये।

डेविड मिलर की किलर पारी
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद धीमी रही। मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बाऊमा और राइली रुसाव बिना खाता खोले आउट हो गये। तीसरा विकेट 19 गेंदों पर 33 रन की पारी खेलने वाले एडेन मारक्रम का गिरा, उन्हें अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। क्विंटन डिकॉक ने 48 पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन, अफ्रीकी बल्लेबाजी के आकर्षण का केंद्र रहे डेविड मिलर, जिन्होंने 7 सिक्स और 8 फोर की मदद से मात्र 47 गेंदों में 106 रनों की धुंआधार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। 20 ओवरों में अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 2 विकेट लिए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। दीपक चाहर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन ही खर्च किये।

स्कोर बोर्ड
India-
237/3 in 20 Overs
South Africa– 213/3 in 20 Overs

यह भी पढ़ें: India vs South Africa 1st T20- तिरुवंतपुरम में गेंदबाजों ने दिखाया दम, मुश्किल पिच पर ‘सूर्य’ फिर चमका