Sunday , May 28 2023

IND vs ZIM ODI- जब इशान किशन को एक बड़ी मक्खी ने हिला डाला, वीडियो हो रहा वायरल

दिल्ली. India vs Zimbabwe ODI. गुरुवार को भारत ने जिंबाबवे को दस विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। केएल राहुल की कप्तानी में भारत की इतनी बड़ी जीत की हर ओर चर्चा हो रही है। पर इस बीच मैच से पहले हुए राष्ट्रगान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो है विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का, जिन्हें एक बड़ी मक्खी ने परेशान किया।

दरअसल हर मैच से पहले औपचारिकता के तौर पर राष्ट्रगान होता है। तो जब भारत का राष्ट्रगान बजा तो सभी लोग गर्व से इसे गुनगुनाने लगे। इसी बीच इशान किशन राष्ट्रगान के समय परेशान दिखे। क्योंकि राष्ट्रगान के समय जब सभी खिलाड़ी एकसाथ खड़े थे तो एक बड़ी मक्खी ने इशान को परेशान कर दिया। राष्ट्रगान के वक्त इशान आंख बंद करके राष्ट्रगान गा रहे थे, तभी एक बड़ी मक्खी उनके गाल के पास आई और फिर कान पर बैठने की कोशिश करने लगी। इससे इशान विचलित हो उठे और उनकी आंखें खुल गई। और झटककर उन्होंने किसी तरह खुद को कीड़े से बचाया।

मैच का हाल-

मैच के अगर बात करें, तो जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 189 रनों पर ही ढेर हो गई। इसमें सर्वाधिक 35 रन रेगिस चकावा ने बनाए वहीं, ब्रैड इवांस ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने रिचार्ड नगारवा के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की, जो भारत के खिलाफ जिंबाबवे की रिकॉर्ड साझेदारी है। छह माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले दीपक चाहर ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन-तीन विकेट लिए। रनों की पीछे करने आए भारतीय ओपनर्स का ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 82 और शिखर धवन ने 81 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जिंबाबवे को दस विकेट से हरा दिया।