
लखनऊ. IND v SA ODI match tickets price. ICC T20 विश्व कप से पहले भारत जल्द ही दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। टी 20 मैच के बाद द.अफ्रिका से भारत की तीन मैचों की ओडीआई सिरीज भी होनी है। जिसके लिए मैच के टिकटों की कीमतें जारी कर दी गई हैं। टिकट की न्यूनतम कीमत 1200 रुपए है जबकि सबसे अधिक कीमत वाले टिकट की कीमत 22000 रुपए है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला ओडीआई 6 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच डे नाइट का होगा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि 16 सितंबर शुक्रवार देर शाम 6 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऑफलाइन बुकिंग के लिए दर्शन 2 और 3 अक्टूबर को स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक टिकट खरीद सकते हैं।
यह हैं रेट लिस्ट–
– जनरल स्टैंड के टिकट की कीमत 1200 से लेकर 4500 तक है.
– नाॅर्थ और साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी का टिकट 5000 रुपये का मिलेगा.
– नाॅर्थ प्लैटिनम लॉन की बुकिंग 10,000 और साउथ डायरेक्टर लॉन की बुकिंग के लिए आपको 15,000 खर्च करने पड़ेंगे.
– नाॅर्थ कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट का मूल्य 18,000 है जबकि साउथ कॉर्पोरेट बॉक्स का 20,000.
– साउथ वीआईपी लॉन के टिकट की कीमत 22,000 रुपये है.
शिखर धवन होंगे कप्तान-
द. अफ्रीका टीम 3 मैचों की T20I श्रृंखला में मेन इन ब्लू के साथ भिड़ेगी और फिर 3 मैचों की एकदिवसीय सिरीज खेलगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी टी20 टीम को लीड करेंगे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम अभी जारी नहीं हुई है, खबरें हैं कि शिखर धवन टीम की कप्तान होंगे। यह भी कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्डकप के लिए घोषित भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक बहुत जरूरी ब्रेक दिया जाएगा। इसलिए वे ओडीआई सिरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।