
लखनऊ. अगर आपके घर के एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) में गैस खत्म हो गई है और आप नये सिलेंडर की बुकिंग कराने जा रहे हैं, तो थोड़ा रुक जायें। क्योंकि आपको अब सिलेंडर की बुकिंग कराते समय बंपर छूट मिल सकती है। दरअसल आईसीआईसीआई बैंक का पॉकेट ऐप (ICICI Bank Pocket App) आपको सिलेंडर बुकिंग (LPG Cylinder Booking) पर बंपर कैशबैक दे सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल भी आप फोनपे, गूगलपे या पेटीएम की तरह ही कर सकते हैं। भारत गैस (Bharat Gas), एचपी गैस (HP Gas) या इंडेन गैस (Indane Gas) चाहे जिसका भी सिलेंडर आपके पास हो, उसकी रिफिल बुकिंग पर 10 फीसदी तक कैशबैक का ऑफर आपको मिल सकता है। यानी सिलेंडर का जितना दाम होगा, बुकिंग के बाद आपके खाते में उसकी 10 फीसदी रकम वापस आ जाएगी।
सीएनजी के साथ पीएनजी पर मिलेगी सुविधा
ग्राहकों को यह सुविधा केवल एलपीजी सिलेंडर पर ही नहीं बल्कि पीएनजी पर भी मिलेगी। ICICI Bank के अधिकारियों के मुताबिक महीने में अगर आप 200 रुपये या उससे ज्यादा का बिल पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इस हिसाब से आपको 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की छूट मिल सकती है। ग्राहकों को इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में ICICI Pockets App Download करना होगा। उसके बाद आप इस तरीके से सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
जानें तरीका
- सबसे पहले मोबाइल में ICICI Pockets App खोलें
- App के ‘रिचार्ज एंड पे बिल्स’ सेक्शन में जाएं और ‘पे बिल्स’ पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको चूज बिलर ऑप्शन दिखेगा, जिसमें मोर लिखे ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा
- यहां आपको LPG का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही आपको एलजीपी के सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट दिखेगी।
- कंपनी चुनते ही, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
- यहां सिलेंडर का बुकिंग अमाउंट दिखेगा, सिलेंडर का कितना दाम है यहां दिख जाएगा
- जिसके बाद सिलेंडर के बुकिंग अमाउंट का पेमेंट ग्राहक को करना होगा
- बुकिंग के बाद 10 परसेंट कैशबैक का रिवॉर्ड आपको मिल जाएगा, जो आपके खाते में वापस आ जाएगा