
स्पोर्ट्स डेस्क. ICC Women’s World Cup 2022- आईसीसी वीमन्स वर्ल्ड कप के करो या मरो वाले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवरों में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 32 रन सलमा खातून ने बनाये। भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा ने चार, झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने दो-दो विकेट लिए वहीं, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक विकेट मिला। भारत की तरफ से शानदार अर्धशतक जड़ने वाली लेफ्ट हैंड बैट्समैन यास्तिका भाटिया को मैन ऑफ दि मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
भारत की पारी
229/7
यास्तिका भाटिया- 50 रन
शेफाली वर्मा- 42 रन
स्मृति मंधाना- 30 रन
पूजा वस्त्रकर- 30 रन
स्नेह राणा- 27 रन
बांग्लादेश की पारी
119
सलमा खातून- 32 रन
लता मंडल- 24 रन
मुर्शिदा खातून- 19 रन