
स्पोर्ट्स डेस्क. ICC T20I Batting Ranking– 360 डिग्री प्लेयर कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव इन दिनों भारतीय टीम की जान हैं। इस वक्त वह शानदार लय में हैं और जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में उन्होंने जोरदार शतक जड़ा था, जिसके चलते अब वह टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टी20 बल्लेबाजों में सूर्य कुमार यादव पांचवें नंबर पर हैं। उनके अलावा टॉप 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। ईशान किशन 12वें, रोहित शर्मा 18वें और विराट कोहली 25वें नंबर पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का 360 डिग्री प्रदर्शन, मैच हारे लेकिन जीता सबका दिल