
स्पोर्ट्स डेस्क. T20 World Cup 2022 India vs Australia- टी-20 विश्वकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। उससे पहले भारतीय टीम आज यानी 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस अभ्यास मैच के जरिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी में थोड़ा सुधार किया जाए वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी दम से गेंदबाजी से प्रहार करना चाहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों के बीच यह मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारतीय टीम ने पिछले टेस्ट मैच में यादगार जीत हासिल की थी।
यहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच का सीधी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर उपलब्ध होगा। इस अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा।