
स्पोर्ट्स डेस्क. न विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा, अब सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम को नंबर वन की कुर्सी से उतारेंगे। इंडियन क्रिकेट टीम के 360 डिग्री प्लेयर कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लगातार उनके बल्ले से बेहतरीन पारियां निकल रही हैं, जिसके चलते वनडे हो या टी20 मिडिल ऑर्डर में वह टीम की रीढ़ बने हुए हैं। शानदार बैटिंग का फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा रैकिंग में मिला है। अब वह मौजूदा समय में भारत के इकलौते और दुनिया के दूसरे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिये गये हैं। लेकिन, अगर अगर आज वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहते हैं तो फिर वह पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक टी20 बैट्समैन बन सकते हैं।
आईसीसी रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने वाले सूर्यकुमार यादव भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं। टी20 में भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने में उन्हें ठीक 506 दिन लगे। इस दौरान उन्होंने 22 मैचों में 38.11 की औसत और 175.60 के स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं। इसमें उनकी एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
आईसीसी टी20 बैट्समैन रैंकिंग
इंटरनेशनल स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वाले बाबर आजम 818 अंकों के साथ टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज सूर्यकुमार उनसे महज दो अंक पीछे हैं। सूर्यकुमार यादव के 816 अंक हैं। क्रिकेट के जानकारों कहना है कि अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे मैचों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला चमका तो निश्चित ही वह दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे। रैंकिंग मे तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, चौथे नंबर साउथ अफ्रीका एडेन मार्करम और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं। भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन 14वें, कप्तान रोहित शर्मा 16वें और लोकेश राहुल 20वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का जलवा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
जोश हेजलवुड नंबर वन गेंदबाज
आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें तो 792 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर वन टी20 गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी, तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान, चौथे नंबर पर आदिल राशिद और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा हैं। टी20 गेंदबाजों की सूची में शामिल एक मात्र भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, वह आठवें नंबर पर काबिज हैं।
टॉप-10 ऑलराउंडर्स में कोई भारतीय नहीं
आईसीसी की ताजा ऑलराउंडर क्रिकेटर्स की लिस्ट में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर वन पर हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के साकिब-उल-हसन, तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के मोइन अली, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और पांचवें नंबर पर यूएई के रोशन मुस्तफा हैं। भारत का कोई खिलाड़ी ऑलराउंडर्स सूची में शामिल नहीं है।
नंबर चार के बड़े दावेदार
भारत को वेस्टइंडीज टूर के बाद एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है। सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि एशिया कप में उनका चुना जाना तय है। वह मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर में रन बनाने के बड़े महारथी हैं। सूर्यकुमार यादव जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के ट्वीट का विराट कोहली ने दिया जवाब