Thursday , June 1 2023

DM अविनाश सिंह ने संभाला चार्ज, इस चीज को बताया अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता

बाराबंकी. जनपद बाराबंकी में नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह (IAS Avinash Singh) ने जिला कोषागार पहुंचकर कार्यभार संभाला। डीएम अपनी सरकारी गाड़ी से कोषागार पहुंचे थे। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन होगा। विभागों के कामकाज की समीक्षा होगी। ताकि सरकार के निर्देशों के क्रम में आम जनमानस को संपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सके और जिले का विकास हो।

इस चीज को बताया प्राथमिकता
अविनाश सिंह वर्ष-2013 बैच के आईएएस अफसर है। वह सीएम के विशेष सचिव और हरदोई में जिलाधिकारी से तबादले के बाद बाराबंकी के डीएम बनाए गए हैं। आज अविनाश सिंह ने बाराबंकी कोषागार पहुंचकर कार्यभार संभाला। इस दौरान अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जो भी निर्देश होंगे। उनको आम जनमानस तक पहुंचाने को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी।