
बाराबंकी. UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक पति मामूली कहासुनी के बाद पत्नी से इतना नाराज हो गया कि भोर में उसकी गर्दन फावड़े से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति कहीं भागा नहीं और वह लगातार करीब 10 मिनट तक उसकी गर्दन पर वार करता रहा। उसके बाद मौके पर ही खड़ा रहा। वहीं जब इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पति पकड़कर उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पति ने उड़ाई पत्नी की गर्दन
पूरी वारदात बाराबंकी में सतरिख थाना क्षेत्र के गांव जैनाबाद मजरे बबुरिहा का है। जहां के निवासी अजय कुमार की शादी करीब 15 साल पहले सतरिख क्षेत्र के ही सिकंदरपुर निवासी रामशंकर की पुत्री वर्षा के साथ हुई थी। वर्षा के चार बच्चे हैं। वर्षा के मायके वालों के मुताबिक उसका पति अजय कुमार अक्सर उनकी लड़की को परेशान करता था। हर छोटी-छोटी बात पर भी उसे मारता पीटता था। यह बात उसने हम लोगों को कई बार बताई थी, लेकिन हम सब बहन को समझा कर उसे ससुराल भेज देते थे। लेकिन आज भी किसी मामूली कहासुनी में उसने उनकी लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी।
दोनों में हुई थी मामूली कहासुनी
मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक वर्षा चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान उसके पति अजय ने मामलू कहासुनी के बाद उस पर फावड़े से हमला बोल दिया। उसने वर्षा की गर्दन पर फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक अयज पर इतना भूत सवार था कि वर्षा की मौत के बाद भी वह लगातार करीब 10 मिनट तक उसकी गर्दन पर वार करता रहा। वहीं हत्या के बाद पति अजय को कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं हत्या की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक अजय नाम के शख्स ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी वर्षा की फावड़े से हमला करके हत्या कर दी है। आरोपी पति को आलाकत्ल फावड़े के साथ पकड़ लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।