
दिल्ली. बिहार के भागलपुर के आकाश सिंह ने टीवी रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ का खिताब जीत लिया है। उनके व उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। आज जो मुकाम आकाश नहीं हासिल किया है, उसकी राह इतनी आसान नहीं थी। सुनिए आकाश के संघर्ष और उससे निकलती एक बड़ी सीख की कहानी।