Thursday , June 1 2023

Hrithik Roshan Ad Controversy- Zomato से ‘महाकाल की थाली’ मंगा विवादों में ऋतिक, मंदिर पुजारियों ने कहा माफी मांगों

दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन एक विज्ञापन को लेकर विवादों में आ गए हैं। दरअसल फूड डेलीवरी एप जोमैटो के विज्ञापन में बोले गए उनके शब्दों ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के प्रभारियों को आहत कर दिया है। इन लोगों ने ऋतिक को मांगने को कहा है। इसी के सात #Boycott_zomato ट्रेंड होने लगा है। ऋतिक जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रम वेदा’ में नजर आएंगे।

क्या है एड में-

दरअसल, जोमाटो का नया एड टीवी और सोशल मीडिया पर चल रहा है। इसमें ऋतिक रोशन ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का जिक्र करते हुए महाकाल के थाली मंगाने की बात कही है। वह एक फूड डेलीवरी ब्वॉए से खाने का पैकेट लेने के बाद कहते हैं कि थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। ऋतिक के इसी एड को लेकर बवाल मच गया है।

महाकालेश्वर की ओर से आया बयान-

ऋतिक के नए एड से धार्मिक भावनाओं को आहत करने की बात कही जा रही है। मंदिर के महेश पुजारी ने कहा कि हिंदू समाज सहिष्णु है। वह उग्र नहीं होता। यदि कोई दूसरे समाज के लिए ऐसे इस्तेमाल किया गया हो, तो कंपनी में आग लगा दी गई होती। हमारी कंपनी और ऋतिक रोशन से मांग है कि वह माफी मांगे और उस विज्ञापन को हटाएं।

“यह विज्ञापन श्रद्धालुओं को भड़काने वाला”

उनका कहना है कि महाकाल मंदिर से कोई थाली डेलीवर नहीं होती। और ऐसी कंपनी जो नॉनवेज डेलीवर करती है, वह भ्रम फैला रही है। पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं होती। केवल श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क भोजन दिया जाता है। यह विज्ञापन श्रद्धालुओं को भड़काने वाला है।