Tuesday , June 6 2023

कोरोना की इस लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा, माता-पिता जरूर बरतें ये सावधानियां

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना के नए XE वेरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी इसके कई केस सामने आ रहे हैंष कोरोना का यह नया वेरिएंट बड़ों के साथ ही बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना की इस नई लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा है। इसके दो कारण हैं। पहला बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है और दूसरी वजह है बच्चों का स्कूल खुले होना, जहां वह एक-दूसरे के संपर्क में तेजी से आते हैं। क्योंकि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर पाते। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट बाकी सभी वेरिएंट्स की तुलना में काफी ज्यादा संक्रामक है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि पेरेंट्स को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बच्चों में दिखाई देने वाले इस नए वेरिएंट के लक्षण काफी हल्के हैं और समय पर इलाज करवाने से बच्चे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं लेकिन फिर भी जरूरी है कि माता-पिता इसे लेकर बेफ्रिक ना हों।