
देश में महंगाई चरम पर है। खुदरा के साथ-साथ थोक महंगाई भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। अप्रैल में थोक महंगाई 31 साल के रिकॉर्ड स्तर 15.08 फीसदी पर और खुदरा महंगाई 7.79 फीसदी पर पहुंच गई है। नतीजन, खाने-पीने के सामान, ईंधन और बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। आय के स्रोत बंद हो रहे हैं जबकि जेब खर्च बढ़ता ही जा रहा है। परिवार चलाने के लिए आम आदमी कोल्हू के बैल की तरह जुटा हुआ है। निश्चित ही आप भी महंगाई से खासे परेशान होंगे और उससे निपटने के तरीके खोज रहे होंगे। कि महंगाई को कैसे रोका जा सकता है? महंगाई से निपटने के कारगर तरीके क्या हैं? कैसे जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सकता है? अगर आप भी महंगाई के दानव से परेशान हैं और इससे निपटना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि कुछ जरूरी टिप्स अपनाएं। मसलन सबसे पहले अपने गैर जरूरी खर्चों पर लगाम लगायें।