
दिल्ली. आपके यूनिक आइडेंटिफिकेशन आधार (Aadhaar Card) की सुरक्षा बेहद जरूरी है। आधार का ऑपरेशन देखने वाली संस्था UIDAI यानी The Unique Identification Authority of India आपको ऐसी सुविधा देता है कि आप यह चेक कर सकें कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Aadhaar Authentication History टूल मिलेगा, जिसके जरिए आप आधार कार्ड की डिटेल्स चेक कर सकेंगे। इस टूल से आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार कहां-कहां वेरिफिकेशन के लिए यूज हुआ है। ऐसे में आप जान लें कि आखिर क्या तरीका है, जिसे अपनाकर आप अपने आधार कार्ड के साथ होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं।
ऐसे चेक करें आधार की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाइए।
- ‘My Aadhaar’ टैब में आपको ‘Aadhaar Services’ का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां ‘Aadhaar Authentication History’ विकल्प पर क्लिक करिए।
- यहां से एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालिए।
- यहां आपको ‘CAPTCHA Code’ डालना होगा।
- यहां से ‘Generate OTP’ बटन पर क्लिक करिए, जिसके बाद दूसरा पेज खुलेगा।
- पेज पर आपको जो जानकारी देखनी है, उसकी अवधि चुनने या फिर पिछले ट्रांजैक्शन की डिटेल्स देखने के लिए विकल्प मिलेंगे.
- यहां आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालना होगा।
- इसके बाद आपको पिछले कुछ वक्त में आधार कार्ड का जहां कहीं भी ऑथेंटिकेशन हुआ होगा, उसकी तारीख, वक्त और ऑथेंटिकेशन के टाइप की डिटेल्स मिल जाएंगी. ध्यान दें कि आपको एक बार में 50 ही ट्रांजैक्शन की डिटेल्स पता चल सकेंगी।
इस तरीके से यह ट्रांजैक्शन देखकर आप पता लगा सकते हैं कि ये सारे टांजैक्शन आपने खुद किए हैं, या कोई संदिग्ध गतिविधि हुई है।
मास्क्ड आधार करेगा सुरक्षा
सुरक्षा को देखते हुए UIDAI ने आधार कार्ड का फोटोकॉपी देने के बजाय ‘मास्क्ड आधार’ (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। मास्क्ड आधार में आधार संख्या के केवल आखिर चार अंक ही दिखाई देते हैं। इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। मास्क आधार बायोमेट्रिक आईडी के सिर्फ आखिरी 4 डिजिट को दिखाता है।
किसी भी आधार संख्या के अस्तित्व को https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर सत्यापित किया जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन सत्यापित करने के लिए, आप एमआधार मोबाइल एप्लिकेशन में क्यूआर कोड स्कैनर का उपयोग करके ई-आधार या आधार पत्र या आधार पीवीसी कार्ड पर क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।