गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का गहमर गांव एशिया का सबसे बड़ा गांव है। इसे फौजियों का गांव भी कहा जाता है, क्योंकि गहमर ही भारत का इकलौता ऐसा गांव है, जहां के सबसे अधिक Indian Army में हैं। वर्तमान में करीब 16 हजार युवा सेना में है, जो सैनिक से लेकर कर्नल के पद पर हैं। गांव के हर घर में फौजियों की वर्दियां और मेडल टंगे हैं। 25 पट्टियों वाले इस गांव का हर युवा होश संभालते ही सुबह-शाम दौड़ना शुरू कर देता है। पुश-अप, लंबी कूद और कसरत इनकी दिनचर्या में शामिल है। गांव के पास ही एक ग्राउंड है, जिसे मठिया ग्राउंड कहा जाता है। गांव के युवा सुबह-शाम यहां पहुंचते हैं और तैयारी करते हैं। The NH Zero की टीम भी गहमर गांव के मठिया मैदान में पहुंची और तैयारी कर रहे नौजवानों से बात की। इस दौरान उन्होंने खुलकर बताया कि कैसे वे तैयारी करते हैं, क्या खाते हैं व कितनी मेहनत लगती है फौज में भर्ती होने के लिए।