Thursday , June 1 2023

क्या ई-श्रम कार्ड डिलीट किया जा सकता है या फिर इसे कैंसिल कराया जा सकता है?

लखनऊ. E-Shram Card योजना सिर्फ असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। अगर आपका EPFO खाता है या फिर आप ESIC कार्ड धारक हैं तो ई-श्रम कार्ड आपके लिए नहीं है। अगर ऐसा किया तो आप अपने EPFO या ESIC का लाभ नहीं ले पाएंगे। क्योंकि दो UAN नंबर होने से आपको एक ही UAN का लाभ मिल पाएगा। संगठित क्षेत्र के कामगर इसके लिए अपात्र हैं। ऐसे में जरूरी है कि संगठित क्षेत्र के कामगर ई-श्रम कार्ड न बनवाएं। साथ ही विद्यार्थी या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को भी इसे नहीं बनवाना चाहिए।