
HIV (Human immunodeficiency Virus) वायरस है, जो समय पर पता ना लगने या इलाज नहीं मिल पाने कि अंतिम स्टेज में AIDS (Acquired immuno deficiency syndrome) का कारण बनता है। HIV इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और हमारे शरीर के इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने की क्षमता को कमजोर कर देता है। इसके इलाज के बाद भी दूसरे वायरस की तरह इससे ठीक नहीं हो सकते लेकिन दवाओं की मदद से आप एक लंबी जिंदगी जी सकते हैं। पिछले कुछ सालों के HIV के मामलों पर नजर डालें तो इस बीमारी ने 2020 तक 23 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है।