Sunday , May 28 2023

21वीं सदी में सीता का हरण करने पहुंचा हाईटेक रावण, पुष्पक विमान की जगह लाया लग्जरी कार, वीडियो वायरल

बाराबंकी. High tech Ravana: जनपद बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में आयोजित हुई रामलीला चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल यहां पर रामलीला में आधुनिक युग का रावण दिखाया गया है। जो सीता मां का हरण करने के लिए किसी पुष्पक विमान में नहीं बल्कि कार में आता है। रामलीला के इस दृश्य को देखने के लिए वहां पर मौजूद लोग काफी उत्सुक नजर आए। जो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है।

बारिश बनी बाधा
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में सुबह से हो रही बारिश के बीच आज दशमी के दिन अलग-अलग जगहों पर दशहरे का आयोजन हुआ। इस बारिश के बीच आयोजित हुए रामलीला में रावण का दहन कई जगहों पर नहीं हो पाया है। कई जगहों पर गोले लगाकर परंपरा निभाई गई।


हाईटेक रावण देख सभी हैरान
वहीं बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में आधुनिक युग की रामलीला देखने को मिली। इस रामलीला में आधुनिक रावण दिखाई दिया। यह रावण सीता मां का हरण करने के लिए किसी पुष्पक विमान से नहीं बल्कि एक लग्जरी कार से आया। लग्जरी कार से आए रावण को देखकर वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित दिखे। लोगों ने लग्जरी कार से आए रावण का वीडियो बनाया। जो अब वायरल हो रहा है। लग्जरी कार से आया यह रावण अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।