
बाराबंकी. Har Ghar Tiranga Abhiyan: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत देश भर में इस बार 11 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जोर शोर से तैयारियां भी हो रही हैं। बाराबंकी जिले में भी तैयारियां जोरों पर है। बाराबंकी जिले के खादी आश्रम में काफी संख्या में तिरंगा झंडे बनाये जा रहे हैं।
हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी
आपको बता दें कि स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए यूपी सरकार हैंडलूम कारपोरेशन से तिरंगा झंडे बनवाकर प्रदेश में बांटने जा रही है। योगी कैबिनेट ने कारपोरेशन से तिरंगे झंडे बनवाने और वितरित कराने का प्रस्ताव बाई सर्कुलेशन मंजूर किया है। इसका खर्च पंचायतीराज और नगर विकास विभाग वहन करेगा। कार्यक्रम के तहत 13, 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा। इन तीन दिनों में प्रदेश सरकार की तरफ से आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय और संस्थाओं के भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
कारीगर दिन-रात बना रहे तिरंगा
अभियान के तहत लोगों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई जाएगी। घर, प्रतिष्ठान, सरकारी भवनों में झंडारोहण होगा। पहली बार ऐसा होगा, जब एक साथ हर घर में तिरंगा फहरेगा। इसको लेकर बाराबंकी जिले के खादी आश्रम में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। यह कारीगर भारी संख्या में तिरंगा झंडा बना रहे हैं।