हापुड़. Sawal To Banta Hai- हापुड़ हादसे में 13 मजदूरों की जान चली गई। 20 बुरी तरह झुलस गये, जिनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर है, जो जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं। लेकिन, सवाल तो बनता है कि इन हादसों के लिए जिम्मेदार कौन है? क्योंकि पुलिस चौकी से मात्र 250 मीटर दूरी पर चल रही इस फैक्ट्री की पुलिस को जानकारी कैसे नहीं हुई? जहां हर दिन काम बड़ी संख्या में मजदूर काम करते थे। शनिवार दोपहर करीब ढाई हुए विस्फोट से पूरी फैक्ट्री तबाह हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि टीन शेड के साथ कई कामगार बाहर आकर गिरे। पूरी इमारत जमींदोज हो गई। इससे साफ जाहिर होता है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में और हाई इंटेंसिटी का विस्फोटक इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन क्यों? क्या यहां कोई बड़ा खेल खेला जाता था? या फिर खेलने की तैयारी थी?