Thursday , June 1 2023

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, लगाए कई आरोप, पार्टी ने कहा- गलत वक्त पर छोड़ा साथ

दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। कई दिग्गजों को अलविदा कहने वाली पार्टी को इससे एक और बड़ा झटका लगा है। आजाद ने न सिर्फ इस्तीफा दिया है बल्कि सोनिया गांधी को लिखे अपने पांच पन्ने लंबे पत्र में उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस इस्तीफे को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि उन्होंने गलत वक्त पर साथ छोड़ा है । समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस ने कहा कि वरिष्ठ नेता का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब पार्टी विभिन्न मुद्दों पर भाजपा से मुकाबला करने में लगी हुई है। कांग्रेस ने कहा कि नेतृत्व द्वारा सबसे बड़े सम्मान के साथ व्यवहार करने वाले व्यक्ति ने शातिर व्यक्तिगत हमले करके उसके साथ विश्वासघात किया है, अपने असली चरित्र का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में जमकर निकाली भड़ास, भाजपा से कहा- अगल केजरीवाल प्रधानमंत्री होते तो ऐसा न करते

आजाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा कि 2019 के चुनावों के बाद से पार्टी में स्थिति और खराब हुई है। राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा तो दिया। लेकिन इससे पहले ही वह पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का अपमान कर चुके थे, जिन्होंने पार्टी के लिए अपनी जान खपा दी थी। विस्तारित कार्य समिति की बैठक में आपने (सोनिया गांधी ने) पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। एक ऐसा पद जिस पर आप पिछले तीन वर्षों से काबिज हैं।

अपमानित किया गया-

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने त्याग पत्र में सीडब्ल्यूसी सदस्यों पर जी-23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखे जाने के बाद उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह भी इसलिए क्योंकि पार्टी की कमजोरियों और उसके समाधान दोनों पर बात की थी। दुर्भाग्य से उन विचारों को सहकारी तरीके से बोर्ड पर ले जाने के बजाय, विशेष रूप से बुलाई गई बैठक में हमें गाली दी गई, अपमानित किया गया और बदनाम किया गया।