गाजीपुर. गाजीपुर के सबसे बड़े गांव गहमर को फौजियों का गांव भी कहा जाता है क्योंकि यहां से सर्वाधिक लोग फौज में भर्ती हैं। The NH Zero की टीम इस गांव पहुंची और यहां के उस मैदान में भी पहुंची, जहां नौजवान फौज में भर्ती के लिए तैयारी करते हैं। यहां कई युवाओं से बात हुई। उन्होंने बताया कि कैसे वे तैयारी करते हैं, किससे उन्हें फौज में जाने की प्रेरणा मिली और पाकिस्तान व चीन जैसे दुश्मनों को वो कैसे सबक सिखाएंगे।