Thursday , June 1 2023

Gehraiyaan Movie Review : दिल की गहराईयों को तो नहीं, पर दिल को छूती है दीपिका की फिल्म

Gehraiyaan Movie Review: फिल्म अर्बल सोसाइटी में अपर और मिडल क्लास पर आधारित है। दो सौतेली बहने हैं। अलीशा (Deepika Padukone) and टीया (Ananya Pandey)। एक अमीर है, तो दूसरी अपने बड़े ख्वाब पूरे करना चाहती है। अलीशा, करन (Dhairya Karwa) के साथ पांच साल से live in relationship में है और टीया जैन (Siddhant) से प्यार करती हैं। पर यहां अलीशा और जैन करन और टीया के पीठ पीछे एक-दूसरे से अफेयर चलाते लगते हैं। लेकिन जल्द ही उनके ख्वाब, पैसा सब कुछ बीच में आते हैं। इससे कैसे चारों निकलते हैं और कौन सी पुरानी यादें और राज हैं जो उसे और कॉम्पलीकेटेड बनाते हैं, फिल्म Gehraiyaan in सभी गरहराईयों में जाती हैं. देखें पूरा रिव्यू।