दिल्ली. Gangubai Kathiawadi Movie Review starring Alia Bhatt, Ajay Devgn, Vijay Raaz. निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म Gangubai Kathiawadi 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी सिंपल है। हीरोइन बनने का सपना लेकर लड़की मुंबई पहुंचती है, लेकिन वेश्यावृत्ति के सबसे बड़े इलाके कमाठीपुरा पहुंच जाती है। कमाठीपुरा की महिलाओं और बच्चों के हक की वो कैसे जंग लड़ती है और कैसे वो कमाठीपुरा की महारानी गंगूबाई काठियावाड़ी बनती है? फिल्म Gangubai Kathiawadi इन सवालों के जवाब देती है।