Thursday , June 1 2023

Free Ration Scheme: यूपी में नहीं बंद होगी स्कीम, 2024 तक सबको मुफ्त मिलता रहेगा राशन

लखनऊ. Free Ration Scheme- 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मंत्रियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ मुफ्त राशन वितरण का फैसला ले सकते हैं। 2024 तक इस योजना का विस्तार करने की तैयारी है। होली के बाद यह योजना बंद होने वाली, पर अब इसे जारी रखना लगभग तय है। इस संबंध में जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जनता को होली व दिवाली पर महंगाई से राहत देने के लिए एक-एक गैस सिलेंडर भी देने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव खाद्य व रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है। खाद्य व रसद विभाग की ओर से शासन को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि यूपी में दोबारा सरकार बनाने में मुफ्त राशन स्कीम की अहम भूमिका थी, ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना को बंद करना पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का एक बड़ा समूह तैयार किया है। इनमें 15 करोड़ वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है। इसके अलावा किसान सम्मान निधि, शौचालय मुफ्त वैक्सीनेशन, उज्ज्वला योजना जैसी दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिया जिसके बूते पर 2022 में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इन्हीं योजनाओं के बूते बेरोजगारी, महंगाई और जातीय गोलबंदी जैसी विपक्ष की तमाम कोशिशें परवान नहीं चढ़ सकीं। लाभार्थी वर्ग ने भाजपा को वोट किया। नतीजन, 273 सीटें जीतकर बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल रहा। अब सरकार इस योजना को बंद करने का जोखिम नहीं लेना चाहती।

2021 में शुरू हुई थी मुफ्त राशन योजना
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी, जिसे नवंबर 2021 तक जारी रखना था, लेकिन चुनाव और कोरोना के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी सरकार ने मार्च के अंत तक इस योजना के जारी रखने का एलान किया था। अब सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव 2024 तक विस्तार देने की तैयारी में है। इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) दिया जाता है।