
श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में जिला अस्पताल के सीएमएस की आईडी हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये शातिर अभियुक्त फर्जी जन्म प्रमाण पत्र अवैध वसूली करते थे। क्राइम ब्रांच को इनके पास से 20 फेक बर्थ सर्टिफिकेट मिले हैं। पकड़े गये शातिर अभियुक्तों में तीन बलरामपुर जिले के और एक श्रावस्ती जिले का बताया जा रहा है।
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि जिला अस्पताल के सीएमस द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि आईडी हैक करके उनके डिजिटल सिग्नेचर से जन्म प्रमाण फर्जी व्यक्ति द्वारा जारी किये जा रहे हैं। इस पर अभियोग पंजीकृत किया। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस और साइबर टीम व लोकल पुलिस सभी ने मिलकर इस पर काम किया। मामले में चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चार मोबाइल फोन और 20 जन्म प्रमाण पत्र विभिन्न नामों से और कुछ पैसे बरामद किये गये हैं।
देखें पूरा वीडियो…