
बाराबंकी. Modi@20: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी पुस्तक मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरक्त की। इस मौके पर दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी एक जीवन एक लक्ष्य को लेकर सार्थक रूप से जीते हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर क्या बोले
वहीं समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे नारद राय के बयान कि 15 दिन के अंदर अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ की सरकार गिरा देंगे। इस पर दिनेश शर्मा ने कहा कि दिन में सपना देखने पर किसी को रोक नहीं है। लेकिन रात में वास्तिवकता का सपना देखकर धरती पर आना पड़ेगा तब असलियत सामने आएगी। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बहुत लोगों ने सपने देखे थे। जिन्होंने वो सपने देखे थे मम्मी आज बुरे सपने आ रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता थे, हैं और रहेंगे और प्रदेश अध्यक्ष इतना बड़ा पद है जिसकी कोई तुलना नहीं हो सकती।
पीएम मोदी हर पल देश के लिये समर्पित
इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के जीवन के 20 साल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए एक प्रशासनिक व्यक्तित्व के रूप में पूरे हो चुके हैं। पीएम मोदी ने 20 साल से एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया। मोदी जी हर पल देश की सेवा के लिए समर्पित हैं। ये सिर्फ कहने के लिए नहीं है, ये हम सभी ने देखा है उनको जीते हुए। उन्होंने कहा कि हर दिन, हर पल, हर वर्ष मोदी जी की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही गई है। जब-जब आप सर्वे कराते हो तो देखते हो कि सीटों का आंकड़ा भी बढ़ा है और उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हमें भी मोदी जी की तरह ही राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
डबल इंजन की सरकार ने किया विकास
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी और मोदी जी की डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी की दर 17.4 फीसदी से कम करके 2.9 फीसदी पर पहुंचा दी है। उन्होंने कहा कि आज रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। छह लाख से ऊपर सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। तीन करोड़ के आसपास लोग अप्रत्यक्ष रूप से और लाखों लोग प्राइवेट नौकरी पा चुके हैं। किसानों की आय दोगुना करने वाली हमारी सरकर है।