
बाराबंकी. Fire in Bank: जनपद बाराबंकी में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक की मर्ज शाखा में देर रात भयंकर आग लग गई। जब बैंक के आसपास के लोगों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा, तो उन लोगों ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घंटों कड़ी मेहनत के बाद बैंक के लॉक खोले और अंदर घुसे। आग इतनी जबरदस्त थी कि बैंक के अंदर भयंकर धुआं भर गया था। फायर ब्रिगेड ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल बैंक में आग लगने के कारणों और उससे हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनका सारा सामान सुरक्षित है। वहीं पुलिस का कहना है कि कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।
बैंक में लगी भीषण आग
यह पूरी घटना बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक की मर्ज शाखा का है। जहां आधी रात को अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। बैंक के अंदर से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। बैंक में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर से जुड़े कर्मचारियों ने घंटों कड़ी मेहनत के बाद बैंक के लॉक को खोला। क्येंकि रात होने के चलते बैंक बंद था और उसका कोई भी कर्मचारी वहीं मौजूद नहीं था। जिसके चलते बैंक की चाभी नहीं मिल सकी और लॉक तोड़कर खोलने में काफी समय लग गया।
नहीं बजा फायर अलार्म
वहीं आग लगने के बाद बैंक के अंदर भयंकर धुआं भरा हुआ था। फायर ब्रिगेड ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल बैंक में आग लगने के कारणों और उससे हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि बैंक में आग लगने के बाद कोई भी फायर अलार्म नहीं बोला। जब उनकी नजर बैंक के अंदर से निकल रहे धुएं पर पड़ी तो उन लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
शार्ट सर्किट के चलते लगी आग
वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों को लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बैक में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। हालांकि ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनका सारा सामान सुरक्षित है। वहीं बाराबंकी के सीओ सिटी एवं सदर नवीन कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। बैंक में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।