Sunday , May 28 2023

दिल्ली में पटाखों पर एक जनवरी 2023 तक बैन, भाजपा ने पूछा दीपावली दशहरी पर ही क्यों?

दिल्ली. दिवाली और दशहरा पर प्रदूषण बढ़ने की आशंका के चलते दिल्ली में पटाखों को एक जनवरी 2023 तक बैन कर दिया गया है। पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल को पूरी तरह से बैन करने का फैसला लिया गया है। इस पर भाजपा ने आप से सवाल करते हुए कहा कि आखिर दिवाली व दशहरा के मौके पर ही पटाखों पर बैन क्यों। साथ ही ग्रीन पटाखों को अनुमति दिए जाने की भाजपा ने मांग की है।

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने पूछा कि दिवाली व दशहरा त्योहार पर ही पटाखे बैन क्यों किए गए है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नाकामी सामने आ गई। पलूशन रोकने के लिए तमाम दावे फेल है? दिवाली दशहरा त्योहार पर ही पटाखे बैन क्यों? ग्रीन पटाखों को परमिशन है। नीरी ने ग्रीन पटाखों की खोज की है, जिस पर बैन नहीं होना चाहिए। पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने भी पूरी तरह बैन को ठीक नहीं ठहराया था

वहीं भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चलो जी गोपाल राय जी ने प्रदूषण की आड़ में सबसे आसान काम कर दिया। हिंदू पर्व दिवाली के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया। पर मंत्री जी कृपया बताएं पंजाब में जलने वाली पराली को रोकने के लिए क्या काम किया?

कपिल मिश्रा ने लिखा, ”कोर्ट में साबित हो गया पटाखें पोल्यूशन का स्रोत नहीं। वैज्ञानिक रिपोर्ट्स में आ गया पटाखें पोल्यूशन का स्रोत नहीं। लेकिन जब केजरीवाल सरकार दिल्ली में प्रदूषण रोकने में फेल हो गयी तो सिर्फ़ पटाखों को बैन करके दिखावा क्यों? जनता ये बैन नहीं मानेगी।”